पीलीभीत, अगस्त 17 -- बीसलपुर, संवाददाता। बीसलपुर के विधायक ने शनिवार को मझिगवां गांव में बाल वाटिका का फीता काटकर उद्घाटन किया। विधायक ने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने पर जोर दिया। विधायक विवेक शर्मा ने बच्चों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की ये एक अनोखी पहल है। बालवाटिका में 3 साल से 6 साल तक के बच्चे शिक्षा ग्रहण करेंगे। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा बेहतर होगी। बीडीओ हर्षित शर्मा ने कहा कि पूर्व प्राथमिक शिक्षा को और अच्छा एवं प्रभावशाली बनाने के लिए बाल वाटिका की योजना लागू की गई। बच्चों में शारीरिक, मानसिक, सामाजिक व भावनात्मक विकास हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...