हजारीबाग, जुलाई 5 -- चौपारण, प्रतिनिधि। बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने शुक्रवार को पाण्डेयबारा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नरैना में विद्यालय की चाहरदिवारी निर्माण का शिलान्यास किया। कहा कि बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। चाहरदिवारी के निर्माण से न केवल छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि उन्हें एक सुरक्षित और बेहतर माहौल मिलेगा, जहां वे बिना किसी चिंता के अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा, स्थानीय मुखिया रेखा देवी, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, पूर्व मुखिया अनिल पांडेय, भाजपा नेता अशोक सिंह, रामबिलास राम, गुंजन सिंह, छोटू चंद्रवंशी, कमलेश सिंह, गौरी साव, गणेश साव, बासुदेव साव, धीरज प्रजापति, प्रेम यादव, छत्रधारी यादव, डॉ बीके यादव, दयानिधि पांडेय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान...