हल्द्वानी, नवम्बर 18 -- लालकुआं। विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने मंगलवार को लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के 55 पात्र व्यक्तियों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के तहत आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। तहसीलदार पूजा शर्मा और राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार की मौजूदगी में कुल 3,15,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। डॉ. बिष्ट ने कहा कि राज्य सरकार जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए सदैव तत्पर है। भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी, अभिषेक सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सोनू पांडे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...