आरा, अप्रैल 15 -- गड़हनी, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र की बराप पंचायत के अंतर्गत रामडिहरा और मंदुरा गांवों में मंगलवार को विधायक निधि से निर्मित दो पीसीसी पथ का सोमवार को अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन ने फीता काट शुभारंभ किया। ग्रामीणों की मांग पर ईंट सोलिंग पीसीसी निर्माण किया गया। विधायक ने कहा कि रोड नहीं होने के कारण कई गांवों के छोटे-छोटे बच्चों को बरसात के दिनों में स्कूल जाने में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। मौके पर गड़हनी प्रखण्ड सचिव राम छपित राम, चरपोखरी प्रखंड सचिव महेश प्रसाद, जिप प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव, ब्लॉक कमिटी सदस्य सम्राट, माले नेता भीम पासवन, रामबाबू यादव, अवधेश और माले व राजद नेता और ग्रामीण थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...