उन्नाव, मई 12 -- सफीपुर। कस्बे के स्टेशन रोड स्थित सर्वोदय किंडर वर्ल्ड स्कूल का क्षेत्रीय विधायक ने रविवार फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक बंबा लाल दिवाकर ने कहा कि नन्हे-मुन्ने बच्चे ही देश का भविष्य हैं। उन्हें शिक्षा के साथ संस्कार देना अभिभावकों और शिक्षकों की संयुक्त जिम्मेदारी है। कहा कि स्कूल की पहचान उसकी इमारत से नहीं, बल्कि दी जाने वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से होती है। विधायक ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों की चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें केवल शिक्षा के माध्यम से ही साकार किया जा सकता है। उन्होंने सर्वोदय स्कूल समूह की चौथी शाखा की शुरुआत को संस्था की मेहनत का परिणाम बताया और स्कूल प्रबंधन को शुभकामनाएं...