लखनऊ, अगस्त 10 -- डॉ. नीरज बोरा ने पल्टन छावनी, सेक्टर ए का निरीक्षण किया कॉलोनियों की दुर्दशा देख अधिकारों को फटकार लगाई लखनऊ,संवाददाता। उफनाते सीवर, बजबजाती नालियां, मुख्य मार्ग पर अस्थाई कूड़ा अड्डा, जगह-जगह गंदगी। ऐसा ही दृश्य भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड के सेक्टर ए कालोनी और पल्टन छावनी में देखने को मिला। रविवार को विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कॉलोनियों की दुर्दशा देखी। निरीक्षण के दौरान ही नगर निगम, जलकल विभाग और सुएज के अधिकारियों को फटकार लगाई। इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे से मड़ियांव पुल की ओर जाने वाले सर्विस लेन कूड़ा पड़ाव घर से पूरे सड़क पर गंदगी फैली हुई थी। अधिकारियों से पूछा कि क्या आपको बदबू नहीं आ रही है? स्थानीय निवासियों ने बताया कि कूड़े की वजह से निकलना दूभर हो गया है। विधायक ने कूड़ा पड़ाव घर दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए।...