हजारीबाग, जुलाई 4 -- बरही, प्रतिनिधि। विधायक मनोज कुमार यादव ने गौरियाकरमा प्लस टू उच्च विद्यालय में शौचालय और पुस्तकालय भवन निर्माण का शिलान्यास किया। निर्माण कार्य डीएमएफटी फंड से किया जाएगा। कार्य की प्राक्कलित राशि 1 करोड़ 37 लाख रुपये है। विधायक ने कहा कि शिक्षा ही प्रगति का मूल आधार है। उनकी प्राथमिकता है कि क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर शैक्षणिक माहौल मिले। विभिन्न विद्यालयों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए वे निरंतर प्रयासरत है। कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत विद्यालयों की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को भी बेहतर सुविधाएं मिल सकें। शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, मुखिया कुमारी मीरा, राजन यादव समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि, ...