मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- पानापुर। भष्मी देवी मंदिर से हरशेर घाट जाने वाली सड़क पर बूढ़ी गंडक नदी की पुरानी धारा पर आरसीसी पुल का विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने बुधवार को शिलान्यास किया। चार करोड़ 50 लाख रुपए से पुल का निर्माण हो रहा है। विधायक ने कहा कि मीनापुर में एक दर्जन से अधिक पुल व सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। इस मौके पर डॉ. बिजली राय, रामेश्वर राय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...