कोडरमा, फरवरी 16 -- सतगावां। प्रखंड अंतर्गत ग्राम हदहदवा के बालचोथवा नदी और गोसाईतरी के पनघटवा नदी पर दो पुल का एक ही स्थान पर विधायक डॉ नीरा यादव ने शनिवार को शिलान्यास किया। पुल का निर्माण कार्य ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा किया जाएगा। इस दौरान विधायक ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में पुल, पुलिया, सड़क,नाली आदि का विकास किया जा रहा है। पेयजल, बिजली पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि क्षेत्र में इसकी समस्या ना हो। यह पुल निर्माण कार्य दो करोड़ 69 लाख रू की लागत से किया जा रहा है। इससे पचाने के साथ हदहदवा,कानीकेंद,घोड़साही आदि गांवों के दो हजार से अधिक ग्रामीण समेत प्रखंड के लोगों को लाभ मिलेगा। साथ ही कोडरमा की लंबी दूरी कम होगी। इसके पूर्व गांव पहुंचते ही विधायक का ग्रामीणों ने मांदर के थाप पर फूल मालाओं से स्वागत किया। मौके पर मुख...