अंबेडकर नगर, जून 17 -- अम्बेडकरनगर। सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त ने क्षेत्र में हुए हादसों के पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बधाया। बीते दिनों सराय हैबतपुर आरोपुर निवासी राकेश मौर्य एवं गनपतपुर निवासी अमरजीत गौतम की पुत्री प्रेम ज्योति की बिजली गिरने से मौत हो गई थी। वहीं टड़वा फरदीपुर निवासी बृजेश कुमार गौतम के दो पुत्रों की सरयू नदी में स्नान करते डूबकर मौत हो गई थी। विधायक त्रिभुवन दत्त ने पीड़ित परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर रवींद्र यादव, संजय शर्मा, अजय गौतम, कृष्ण कुमार पांडेय, यदुवंश यादव, राममनी कन्नौजिया, उमाकांत यादव, राममूरत गौतम, घनश्याम यादव, रामजीत निषाद, अंबिका गौड़, रोशनलाल गौतम, रिंकू पांडेय, दयाराम गौतम, देवमणि यादव, राम प्रवेश गौतम, संजय गौतम, सुरेंद्र गौतम, रवि गौतम, अन्नू क...