बलिया, फरवरी 15 -- सिकंदरपुर। क्षेत्र के सिसोटार गांव में शनिवार को समाजवादी पार्टी की ओर से जन चौपाल का आयोजन हुआ। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक मु. रिजवी ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में महंगाई की मार से जनता बेहाल है। वहीं बेरोजगारी से युवा परेशान है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पीडीए की मजबूती के लिए पूरे मनोयोग से जुटने का आह्वान किया। इस मौके पर डॉ मदन राय, रामजी यादव,अनंत मिश्रा, गुरुजलाल राजभर, बबलू सिंह, सुरेंद्र शर्मा,अशोक सूर्या आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...