गाज़ियाबाद, अप्रैल 26 -- लोनी, संवाददाता। लोनी के विधायक ने शनिवार को शकलपुरा गांव में जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई पानी की टंकी का शुभारंभ किया। टंकी से पानी की सप्लाई चालू होने से गांव के लोगों को शुद्ध पानी मिलेगा। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि गांव शकलपुरा में जल जीवन मिशन के तहत दो करोड़ आठ लाख रुपये की लागत से पानी की टंकी का निमार्ण किया गया है। विधायक ने लोगों से पानी का संरक्षण करने की भी अपील की। ग्राम प्रधान रवि ने बताया कि टंकी से पानी की सप्लाई शुरू होने पर गांव के सभी 521 घरों को शुद्ध पानी मिलेगा। टंकी बनने से पहले गांव के लोग पानी के लिए हेंड पंप और सबमर्सिबल पर आश्रित थे। इस मौके पर जल निगम के वरिष्ठ अभियंता भारत भूषण, सहायक अभियंता महेंद्र सिंह, अवर अभियंता सुमित कुमार, मास्टर रजत सिंह, जब्बर सिंह, मास्टर राज सिंह समे...