मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मड़वन। शुभंकरपुर पंचायत में रविवार को पांच योजनाओं का विधायक इसराइल मंसूरी ने उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि योजनाओं पर कुल एक करोड़ 28 लाख 88 हजार 400 रुपए खर्च हुआ है। उन्होंने कहा कि विकास उनकी पहली प्राथमिकता में है। विस क्षेत्र में एक भी सड़कें कच्ची नहीं रहेंगी। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि भरत राय, सुरेश सिंह, रेणु देवी, इंदु देवी, राधेश्याम विजेता, ललिता देवी, सरिता देवी, डॉ. ललन यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...