गिरडीह, नवम्बर 6 -- बगोदर, प्रतिनिधि बगोदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में विधायक नागेन्द्र महतो के द्वारा गुरुवार को जनता दरबार लगाया गया। जिसमें प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ भाजपा के कई नेतागण शामिल हुए। इस दौरान फरियाद लेकर पहुंचे फरियादियों की बातों को विधायक ने सुना। साथ ही कुछ मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया जबकि कुछ मामले संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए उचित कार्रवाई करने को कहा गया। जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ी हुई थी। 50 से अधिक मामले जनता दरबार में आए। जिसमें जमीन, पेंशन, राशन कार्ड, आवास योजना, अतिक्रमण, सड़क निर्माण, बिजली व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था आदि शामिल है। विधायक नागेन्द्र महतो ने कहा कि कुछ मामले ऐसे थे जिनका ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया जबकि कुछ मामले को बीडीओ - ...