चतरा, जनवरी 13 -- चतरा, संवाददाता। जिला के कान्हाचट्टी प्रखंड अंतर्गत कैंडीनगर स्थित पंचायत सचिवालय में मंगलवार को चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागी अधिकारियों से वार्ता की। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, आवास, राशन, पेंशन सहित अन्य जनहित से जुड़ी समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा। विधायक श्री पासवान ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए तत्काल समाधान हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों से बात कर जल्द इसका समाधान करने की बात कही। विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। इस अवसर प...