महाराजगंज, दिसम्बर 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में चल रहे एसआईआर अभियान के तहत सिसवा में विधायक प्रेमसागर पटेल ने एक जागरूकता रैली निकाली। रैली व बैठक के माध्यम से लोगों को अभियान के प्रति जागरूक करते हुए इस अभियान को समय से पूरा कराने का अह्वान किया। विधायक की अगुवाई में निकाली गई रैली ब्लाक परिसर से शुरू होकर स्टेट चौक, सब्जी मंडी, फलमंडी, रेलवे स्टेशन होते हुए राम जानकी मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। विधायक ने कहा कि रैली के माध्यम से लोगों को इस अभियान के बारे में जागरूक किया गया। जल्द से जल्द इस जरूरी प्रपत्र को भरकर अपने बीएलओ के पास जमा करने को कहा गया, क्योंकि समय अब कम बचा है। इस रैली के दौरान बीडीओ अर्जुन चौधरी, ब्लाक प्रमुख कोदई निषाद, लेखपाल अखिलेश सिंह, अंशुमान महतो, बनारसी प्रसाद, शिवप्रताप रंजन, संजय मौर्य, सभासद जित...