गढ़वा, जनवरी 10 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह के द्वारा खरसोता में आरसीसी नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर कर शनिवार को किया। योजना के तहत खरसोता तीन मुहान से लेकर सतबहिनी मोड़ तक आरसीसी नाली निर्माण किया जायेगा। नाली निर्माण से वहां के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। मौके पर विधायक ने कहा कि नाली निर्माण से क्षेत्र में वर्षों से चली आ रही जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान संभव हो सकेगा। उससे आम जनता को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में जलजमाव के कारण लोगों को भारी परेशानीयो का सामना करना पड़ता था। आरसीसी नाली निर्माण से न केवल जल निकासी होगी बल्कि सड़क और आसपास के आवासीय क्षेत्रों को भी क्षति से बचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। स...