रुडकी, नवम्बर 19 -- विधानसभा कलियर क्षेत्र के बाजुहेड़ी और गुम्मावाला माजरी में बुधवार को राज्य योजना के अंतर्गत बनने वाली सड़कों का शिलान्यास विधायक हाजी फुरकान अहमद ने फीता काटकर किया। लंबे समय से जर्जर पड़ी इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में काफी राहत मिलेंगी। कार्यक्रम के दौरान विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि यह सड़कें क्षेत्र की प्रमुख सड़कों में से एक है। उन्होंने बताया कि राज्य योजना से निर्माण होने वाली ये सड़कें वर्षों से खराब स्थिति में थीं, जिसके चलते स्थानीय लोगों को आवाजाही में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। सड़क निर्माण के बाद ग्रामीणों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी। विधायक ने आश्वासन दिया कि विधानसभा कलियर क्षेत्र के अन्य गांवों में भी महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण एवं सुधार कार्य जल्द शुरू किया ...