पीलीभीत, जनवरी 3 -- बरखेड़ा। विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने शुक्रवार को कथित विवादित रास्ते का मौका मुआयना किया। एसडीएम से वार्ता कर पूरा मामला जाना। बाद में दोनों पक्षों से वार्ता कर किसी निष्कर्ष पर के बाद ही निर्माण को लेकर निर्देशित किया। नगर पंचायत की ओर से तीन दिन पहले कुंदनपुर गौटिया वार्ड चार के लिए रास्ता निर्माण शुरू हुआ था। रात में निर्माण होने की जानकारी से मेला कमेटी के लोगों को घपले की आशंका हुई और मौके पर बड़ी संख्या में पहुंच गए। मौका पर देखकर पहले कमेटी के लोगों को लगा कि सड़क मैदान के बीच से बनाई जा रही है। जबकि नाले के पास और भी जमीन खाली पड़ी हुई है। मेला कमेटी के पदाधिकारी में अन्य के साथ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। एसडीएम को मामले की जानकारी दी। एसडीएम ने निर्माण रुकवा दिया और जांच के बाद ही आगे निर्माण करने के निर्...