जहानाबाद, जून 22 -- करपी, निज संवाददाता । सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के रामगढ़ गांव में पहुंचकर विधायक बागी कुमार वर्मा ने शोक संवेदना प्रकट की। रामगढ़ निवासी पूर्व मुखिया रामसुंदर सिंह के पिताजी वासुदेव सिंह का देहांत कुछ दिन पूर्व हो गया था। पूर्व मुखिया को सांत्वना देते हुए विधायक ने कहा कि वह दुख की इस घड़ी में हम लोग सभी आपके साथ हैं। इन्होंने परिवारजनों को सांत्वना दिया। इनके साथ प्रखंड राजद अध्यक्ष महाराणा यादव समेत अन्य नेता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...