पीलीभीत, नवम्बर 8 -- ब्लाक कार्यालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से दिव्यांगों के उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ विधायक ने किया। 77 दिव्यांगों को अलग अलग उपकरण वितरित किए गए। बीसलपुर ब्लाक कार्यालय पर आयोजित दिव्यांगजन उपकरण वितरण शिविर में विधायक विवेक वर्मा ने 55 दिव्यांगों को ट्राई साइकिलें, 10 दिव्यांगों को वैशाखी व 10 दिव्यांगों को व्हील चेयर 1 दिव्यांग को कान मशीन वितरित की। हालांकि बड़ी संख्या में दिव्यांग उपकरण पाने से बंचित रह गए। जिससे अफरा तफरी का माहौल बना रहा। इस मौके पर जिला दिव्यांगजन अधिकारी सुरेशपाल मौर्य, जिला प्रभारी सुखवीर सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...