हजारीबाग, जुलाई 21 -- बरही प्रतिनिधि। बरही के भामाशाह शिशु विद्या मंदिर के मैदान से बरही विधायक मनोज यादव ने श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों को तीर्थयात्रा के लिए रवाना किया गया। कार्यक्रम का आयोजन हनुमान सेवा संस्थान ने किया था। विधायक मनोज यादव सभी तीर्थयात्रियों से मिलकर सुखद, सुरक्षित और मंगलमय यात्रा की कामना की। कहा कि तीर्थयात्रा विभिन्न जगहों के लोगों से मिलने जुलने के साथ साथ सामाजिक सौहार्द और अध्यात्मिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता हैं। इस मौके पर हनुमान सेवा संस्थान के रंजीत मालाकार, संजय केशरी, जितेन्द्र माली, शशि मालाकार, दीपक मालाकार, मुन्ना दास, अमर माली, राजा केशरी, विजय माली, यदुनंदन सोनार, पूनम देवी समेत अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...