मुजफ्फरपुर, मई 19 -- कटरा। लखनपुर में सोमवार को करीब छह करोड़ की लागत से बनने वाले तीन सड़कों की विधायक रामसूरत राय ने आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में कटरा, औराई ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार का विकास हो रहा है। चारों तरफ पुल-पुलिया का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। लखनपुर-यजुआर, लखनपुर-राजघाट मुख्य मार्ग के निर्माण कार्य को लेकर लगातार प्रयासरत हैं, शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष आशीष राम, नंदकिशोर यादव, शिशिर झा, मुखिया कृष्णा देवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...