मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मुशहरी। प्रखंड की तीन पंचायतों में रविवार को बोचहां विधायक अमर कुमार पासवान ने सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। इसमें जमालाबाद जेपी चौक से नवादा पथ, नेउरी रोड से राजकिशोर पांडेय के घर से बथना चौक वाया नेउरा चौक झपहां पंचायत पथ तथा शेरपुर में आदर्श गैस गोदाम से बैद्यनाथ भारती के घर की ओर जाने वाली सड़क शामिल है। इस मौके पर मुखिया नरेश श्रीवास्तव, पंसस संतोष कुमार, विद्यानंद बैठा, दिनेश पासवान, बैद्यनाथ भारती, भाग्यनारायण राम, रामप्रवेश दास, नंदलाल साह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...