चंदौली, दिसम्बर 13 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया नगर पंचायत के अलग-अलग वार्डों में मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना के तहत डेढ़ करोड़ रुपए के लागत से कराए जाने वाले नौ कार्यों का विधायक कैलाश आचार्य ने समारोह पूर्वक शिलान्यास किया। विधायक ने कहा नगर पंचायत क्षेत्र में चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव लगातार विकास कार्यों को अमली जामा पहना रहे हैं। वह दिन दूर नहीं जब चकिया नगर पंचायत विकसित और आदर्श नगर पंचायत के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा। पीओ डूडा राजेश उपाध्याय ने कहा कि योजना के अंतर्गत शासन से 50 प्रतिशत धनराशि निर्गत की जा चुकी है। शेष राशि कार्यों को पूर्ण करने के बाद यूसी भेजने के उपरांत प्राप्त हो जाएगी। चेयरमैन ने कहा कि नगर के चहुमुखी विकास के लिए कई प्रस्ताव जल्द ही मुर्त रूप लेने वाले हैं। इस दौरान ईओ...