गुड़गांव, सितम्बर 15 -- सोहना, संवाददाता। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत सोहना के विधायक तेजपाल तंवर ने सोमवार शहर की चुंगी नंबर दो से इस अभियान की शुरुआत की। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए के किनारे खुद झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। विधायक तंवर ने सभी से अपने आसपास के कूड़े को कूड़ेदान में डालने और शहर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करने की अपील की। अभियान के दौरान सड़कों और गलियों से कचरा हटाया गया। तेजपाल तंवर ने सिंगल-यूज पॉलिथीन को पूरी तरह से खत्म करने के इरादे से लोगों को कपड़े के थैले वितरित किए। उन्होंने उपस्थित लोगों को पॉलिथीन का उपयोग न करने और न ही बेचने की शपथ दिलाई। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए कि वे इस अभियान को पूरी तरह से सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि खुले में कचरा फेंकने वालों प...