संतकबीरनगर, अक्टूबर 8 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा विधान सभा क्षेत्र में सरयू की तटवर्ती बाजार उमरिया बाजार से सिकरीगंज होते हुए गोरखपुर तक रोडवेज बस का संचालन मंगलवार को शुरू हो गया है। स्थानीय विधायक गणेश चन्द चौहान ने तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उमरिया बाजार पहुंचकर झण्डी दिखाकर बस को रवाना किया। राप्तीनगर डिपो की बस रोज उमरिया बाजार से सवारी लेकर धनघटा से राम-जानकी मार्ग होते हुए गोरखपुर जिले की सिकरीगंज बाजार से खजनी होते हुए जाएगी और शाम 5 बजे गोरखपुर कचहरी बस स्टेशन से सवारी लेते हुए उक्त रूट से ही उमरिया बाजार वापस पहुंचेगी। विधायक गणेश चन्द चौहान ने कहा कि इस क्षेत्र से गोरखपुर के लिए किसी रोडवेज बस का संचालन अभी तक नहीं होता था। जरूरी कार्यों से स्थानीय व्यापारी एवं क्षेत्र के लोग टैक्सी के सहारे या निजी वाहनों से गोरखप...