हल्द्वानी, अगस्त 26 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने मंगलवार को ओखलकांडा ब्लॉक के गड़गड़ी, काला आगर, क्वेराला, गलनी सहित अन्य गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं का सुना। मौजूद ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा को क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की समस्याओं से अवगत कराया। इस पर विधायक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करने को निर्देशित किया। साथ ही लोक निर्माण विभाग को बीते दिनों हुई बरसात में क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द ठीक करने को कहा। वहीं बरसात में हुए ग्रामीणों के नुकसान का आकलन कर मुआवजा वितरित करने के निर्देश दिए। विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...