बलरामपुर, जुलाई 9 -- उतरौला, संवाददाता विधायक राम प्रताप वर्मा ने सीएचसी उतरौला में तीन प्रमुख स्वास्थ्य कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ. चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, बाल स्वास्थ्य एवं पोषण माह का उद्घाटन एवं परिसर में वृक्षारोपण किया गया। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि यह केंद्र गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को किफायती दरों पर गुणवत्ता युक्त दवाएं उपलब्ध कराने का काम कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि देश का हर नागरिक सस्ती और प्रभावी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सके। अधीक्षक डॉ. सीपी सिंह ने कहा कि जन औषधि केंद्र में मरीजों को बाजार मूल्य से 50 से 90 प्रतिशत तक कम कीमत पर दवाएं मिलेंगी। इस बहुआयामी कार्यक्रम के ...