भागलपुर, अगस्त 18 -- विधायक ई. ललन कुमार ने अपने गांधीनगर स्थित आवासीय परिसर में रविवार की सुबह जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना एवं उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद विधायक अपने क्षेत्र के दौरे पर निकले। इस दौरान उन्होंने शिवनारायणपुर मंडल का भ्रमण किया। दौरे के क्रम में विधायक पूर्व मंडल अध्यक्ष शशि पोद्दार के आवास पर पहुंचे और उनका अभिवादन किया। साथ ही वर्तमान मंडल अध्यक्ष शिवचंदन साह के नेतृत्व में कई स्थानों का निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...