बदायूं, जून 7 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव बादशाहपुर स्थित आईटीआई में शुक्रवार को विधायक हरीश शाक्य ने 88 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए। टैबलेट पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। विधायक ने कहा कि विद्यार्थी टैबलेट का सदुपयोग करें और अपने जीवन में आगे बढ़े। केंद्र और प्रदेश सरकार विद्यार्थियों के लिए योजना चलाकर टैबलेट देने का काम कर रही है। जिससे विद्यार्थी टैबलेट के जरिए अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और सही दिशा में सही जानकारी प्राप्त कर सकें। शिक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया आईटीआई कर रहे 88 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...