भागलपुर, जुलाई 11 -- गोराडीह प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय विरनौध में गुरुवार को फाइनल मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न खेलों में विजेता प्रतिभागियों को जिला स्तरीय खेल के लिए चयन किया गया। वहीं गुरुवार को मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक पवन कुमार यादव शामिल हुए। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देखकर पुरुस्कृत किया। विधायक ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन और नेतृत्व की भावना विकसित करता है और बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। यहां से ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे आगे देश स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। साथ ही कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायतों में खेल स्टेडियम बनाया जाएगा। मौके पर बीईओ दिनेश कुमार दास, प्रमुख कुमारी संगम, लेखापाल विजय कुमार, आदेश कुमार, अमित कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हि...