हाजीपुर, जून 4 -- सहदेई बुजुर्ग। सं.सू. देसरी प्रखंड क्षेत्र के रसलपुर हवीब से खडगपुर और मुरौवतपुर तक गंगा नदी के किनाने बने बांध जर्जर हो चुके हैं, जिसका निर्माण कराया जा रहा है। फिलहाल आजमपुर वार्ड नंबर 11 तक ही बांध का निर्माण किया गया है। बांध निर्माण कार्य की प्रगति एवं उसके गुणवत्ता को देखने के लिए विधायक प्रतिमा कुमारी पहुंचीं। जहां घटिया तरिके से मरम्मत हो रहे बांध को लेकर नाराजगी जाहिर की। बांध निर्माण को ले विधायक प्रतिमा कुमारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम और एसडीओ से बातकर सही से बांध का निर्माण कराने की बात कही। वार्ड तीन के पास बांध निर्माण के दौरान ट्रांसफर को अलग नहीं किया गया है। ट्रांसफार्मर नीचा हो गया कि हमेशा घटना का डर बना रहता है। हाई टेंशन तार भी काफी नीचे है। सहदेई -03- देसरी प्रखंड के आजमपुर में गंगा नदी के कि...