सिमडेगा, दिसम्बर 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने शनिवार को सोना बुरू जंगल प्रोड्यूसर कंपनी की ओर से ग्राम सभाओं को रॉयल्टी राशि के चेक वितरित किया। बताया गया कि यह राशि उन ग्राम सभाओं को उनके अधिकार स्वरूप दी गई है, जिनके वन क्षेत्रों से एकत्रित साल बीजों की बिक्री से कंपनी ने आय अर्जित की है। बताया गया कि कुल 4,635 की रॉयल्टी सीधे 23 ग्राम सभाओं के बैंक खातों में भेजी जाएगी। कहा गया कि अप्रैल 2025 में, इंडियन स्कूल ऑफ बिज़नेस की सहायता से जिले के कोलेबिरा, बानो और जलडेगा प्रखण्ड की 10 महिलाएँ एक साथ मिलकर सोना बुरू जंगल प्रोड्यूसर कंपनी की स्थापना के लिए आगे आईं। वर्तमान में इस कंपनी में 60 से अधिक गाँवों की 1000 से अधिक महिलाएँ शेयर धारक हैं। मौके पर विधायक ने कहा कि ग्राम सभाओं को उनके जंगल से निकली उप...