महाराजगंज, जून 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल क्षेत्र के ग्राम बैठवलिया हनुमान मंदिर पर सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल ने एक कार्यक्रम में गड़ौरा-मिश्रौलिया-चरभरिया- कलनहीं सड़क चौड़ीकरण का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी सहूलियत होगी। कार्यक्रम की शुरुआत में क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया। विधायक ने कहा कि यह क्षेत्र जिले का पिछड़ा इलाका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर ठूठीबारी-मिश्रौलिया-चरभरिया- कलनही मार्ग के चौड़ीकरण कार्य के लिए 19.48 लाख रुपये स्वीकृति कराया गया है। इस सड़क की लंबाई नौ किलोमीटर है। यह सड़क बनने से क्षेत्र के गन्ना व केले के किसानों तथा इस क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी। यह मार्ग ठूठीबारी तथा नेपाल राष्ट्र को भी जोड़ेगा।...