हजारीबाग, जुलाई 21 -- हजारीबाग । नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या सात स्थित कृष्णापुरी का दौरा कर सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने स्थानीय नागरिकों से सीधा संवाद किया। उनकी समस्याओं को सुना। सड़क, नाली, लाइट एवं बिजली पोल से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर लोगों ने अपनी बातें विस्तार से रखीं। इन समस्याओं का तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन के माध्यम से आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सभी समस्याओं का जल्द समाधान कराया जाएगा। मौके पर बटेश्वर मेहता और अन्य लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...