सिद्धार्थ, अक्टूबर 1 -- शोहरतगढ़। नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत सीएचसी शोहरतगढ़ परिसर में मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। विधायक विनय वर्मा ने शिविर में आई हुई गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की। उन्होंने सभी गर्भवती महिलाओं से कहा कि सीएचसी पर प्रसव की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। सुरक्षित व निशुल्क प्रसव सीएचसी पर ही कराएं। चिकित्सकों द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवा व पोषण आहार वितरित किया। अधीक्षक डॉ.एके आजाद ने कहा कि रोगी बेहिचक होकर सीएचसी व पीएचसी पर जाकर अपना बेहतर उपचार निशुल्क कराएं। शिविर में डॉ.एसके भारती, डॉ. राकेश मौर्य, सुरेन्द्र पाल, मालजी शर्मा,सतीश कुमार,राजकमल त्रिपाठी, हरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...