सहारनपुर, जुलाई 23 -- रामपुर मनिहारान दिल्ली यमनोत्री हाइवे पर कांवड़ियों की सेवा के लिए लगाए गए शिविर में विधायक ने कांवड़ियों का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। साथ ही खाने पीने के साथ कांवड़ियों को फल वितरित किए गए। रामपुर मनिहारान के गांव तेलीपुरा के पास हाईवे पर मदरलैंड पब्लिक स्कूल द्वारा लगाए गए दो दिवसीय शिविर में हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों की सेवा की जा रही है। साथ ही कांवड़ियों के लिए शिविर में भोजन, पानी और स्वास्थ्य सेवाएं जैसी सुविधाएं दी जा रही है। दूसरी ओर चुनहेटी चौकी के पास लगाए गए शिविर में विधायक देवेन्द्र निम ने कार्यकर्ताओं के साथ शिव भक्ति कांवड़ियों की सेवा की। साथ ही कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा फल वितरित किए। सत्य संयम भूर्यान, डॉ. शालू कुमारी, श्वेता सैनी, मनोज भूर्यान, नृपेंद्र कुमार, संजय चेयरमैन,...