बिजनौर, अगस्त 3 -- नहटौर। विधायक ओमकुमार ने पीएम किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त के निर्गमन प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस" में पहुंचकर किसानों को सम्मानित किया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से लाइव प्रसारण देखा। शनिवार को विकास खण्ड के डबाकरा हॉल में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक ओमकुमार ने किसानों के हित एवं जनकल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। किसानों को श्री अन्न योजना के तहत निःशुल्क (मोटा अनाज) रागी का बीज की मिनी कीट किसान भाइयों को मोटे अनाज को उगाने हेतु प्रोत्साहित किया एवं प्रशस्ति पत्र वितरित कर सम्मानित किया । इस दौरान ब्लॉक प्रमुख राकेश चौधरी, बीडीओ नहटौर प्रताप सिंह , एडीओ कृषि अमोल तोमर, एडीओ पीपी राजू सिंह,एडीओ आईएसबी दीनदयाल, एडीओ पंचायत मनोज कुमार , एडीओ स...