नोएडा, मई 3 -- नोएडा। विधायक पंकज सिंह का कहना है कि वर्ष 1976-77 और कुछ साल बाद तक नोएडा शहर को बसाने के लिए जमीन देने वाले किसानों की समस्याओं का भी समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि घर के प्रति बालिक सदस्य को एक हजार मीटर का भूखंड देने का निर्णय शासन स्तर पर लिया जा चुका है। जल्द उसको पूरा कराया जाएगा। विधायक ने यह बातें शनिवार को आतंकवादी विरोधी मोर्चा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी राजेंद्र पंडित के आवास पर कहीं। इस मौके पर उन्होंने यहां किसानों से उनकी समस्याएं पूछीं। उन्होंने कहा कि कुछ और मांगें जल्द पूरी होने वाली हैं, इससे किसानों को काफी फायदा होगा। इस मौके पर रोहिंग्याओं व पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों की जा रही मदद को लेकर भी विधायक ने लोगों से चर्चा की। इस मौके पर कमल शर्मा, मूलचंद, रजत शर्मा, दीपांशु, हिमांशु, रिटायर्ड...