सीवान, जून 10 -- बड़हरिया। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना मद से प्रखंड के रसूलपुर पंचायत के शेखपुरा में दो पीसीसी सड़क और रसूलपुर गांव में चार पीसीसी सड़क का उद्घाटन राजद विधायक बच्चा पांडेय ने किया। विधायक ने कहा कि इस तरह के सड़क के निर्माण से आम जनता को आने जाने में सहूलियत मिलेगी। कहा कि बारिश के मौसम में आने जाने में काफी दिक्कत होती थी। मौके पर मुखियापति संजय कुमार, राकेश गिरि, त्रिभुवन राम सरपंच पति, उप सरपंच छठू सिंह, राहुल सिंह, नरेश मांझी, विद्या प्रसाद, शैलेश प्रसाद, रुस्तम खान, भरत राम, नेसार खान सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...