रामगढ़, अप्रैल 30 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। डीएमएफटी मद से भुरकुंडा व भदानीनगर ग्रामीण क्षेत्र में छह पीसीसी पथों का निर्माण होगा। इसमें भुरकुंडा पंचायत में दो, रिवर साईड दोतल्ला पंचायत में दो, चीफ हाउस पंचायत में एक और भदानीनगर चिकोर पंचायत में एक पथ का निर्माण होना है। विधायक रोशनलाल चौधरी और पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम ने मंगलवार को उक्त सभी पथों का विधिवत शिलान्यास किया। मौके पर विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि सड़क विकास का पैमाना होता है। उक्त पथों के निर्माण से आम-आवाम को बहुत सहूलियत होगी। उन्होंने निर्माण में पारदर्शिता बरतने की बात कही। डीएमएफटी मद से रिवर साईड दोतल्ला पंचायत में जुबिली कॉलेज महिला शाखा से पुराना थाना कॉलोनी होते पोस्ट ऑफिस तक और बुधबाजार से सीपीआई ऑफिस, बीटीटीआई गेट, शिवनगर होते पंचायत भवन का पथ का निर्माण होग...