लखीमपुरखीरी, जुलाई 4 -- फूलबेहड़, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवनिर्मित पब्लिक हेल्थ यूनिट का लोकार्पण विधायक श्रीनगर मंजू त्यागी ने किया। लोकार्पण के बाद उन्होंने परिसर में पौधे भी रोपे। फूलबेहड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक मंजू त्यागी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरएम गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विश्वनाथ सिंह, फूलबेहड़ सीएचसी अधीक्षक डॉ. कमलेश नारायण व फरधान सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित बाजपेयी की उपस्थिति में 13 नवनिर्मित आयुष्मान आरोग्य मन्दिर व सीएचसी फूलबेहड़ में नवनिर्मित ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का लोकार्पण किया गया। इस दौरान पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम में सीएचसी का समस्त स्टॉफ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...