जौनपुर, दिसम्बर 10 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद। शाहगंज के विधायक रमेश सिंह ने मंगलवार को पनौली गांव में 20 लाख की लागत से बनाए जाने वाले चार सौ मीटर सीसी रोड का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। पं.अरुण मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन संपन्न कराया। विधायक ने इसी के बगल परिषदीय विद्यालय परिसर में बनकर तैयार आंगनबाड़ी भवन का फीता काट कर उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि गांवों को सभी विंदुओं से संतृप्त करना डबल इंजन सरकार की प्राथमिकताओं में है। कभी गांवों में रास्ता और बिजली को लेकर किसानों को फजीहत झेलनी पड़ती थी। आज कोई मजरा ऐसा नहीं बचा जहां तक मार्ग और बिजली न पहुंचा दी गई हो। गांव के अलावा कई संपर्क मार्ग, मुख्य मार्ग और रिंगरोड करोड़ों खर्च करके बनाए जा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि यदि ठेकेदार कहीं कोई मार्ग सही ढंग...