बदायूं, अगस्त 20 -- नगर के श्री संकट मोचन दरबार में मंगलवार को निशुल्क सीता रसोई का शुभारंभ विधायक हरीश शाक्य ने फीता काटकर किया। दरबार के महंत संजय शर्मा ने बताया कि फिलहाल सीता रसोई प्रत्येक मंगलवार को संचालित होगी, आगे सेवा विस्तार करते हुए इसे मंगलवार और शनिवार के दिनों में भी निशुल्क खोला जाएगा। दरबार की ओर से रायपुर बुजुर्ग गांव में जल्द ही एक वृद्धाश्रम खोलने की घोषणा की। विधायक ने संकट मोचन दरबार में दर्शन कर आशीर्वाद लिया और कन्या भोज कराकर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर चेयरमैन ज्ञानदेवी सागर, सुधीर सोमानी, राकेश माहेश्वरी, दीपक चौहान, आलोक सक्सेना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...