विकासनगर, जून 9 -- सोमवार को ग्राम पंचायत झाझरा में सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने श्रीराम कॉलोनी में दो महत्वपूर्ण मार्गों के निर्माण कार्य का पूजन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने विधायक का आभार प्रकट किया। विधायक ने कहा कि लगभग 16.50 लाख की लागत से शिशुपाल के घर से प्रवीण नेगी के घर तक 150 मीटर तथा अमित चौधरी के घर से कुकरेती के घर तक 200 मीटर लम्बे मार्गों का निर्माण किया जाएगा। आश्वासन दिया कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए वह निरंतर प्रयासरत रहेंगे। जनता की हर आवश्यकता को प्राथमिकता दी जाएगी। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पिंकी देवी, अनिल नौटियाल, नरेश भंडारी, गौरी भंडारी, सचिन थापा, तमन्ना थापा, मिनाक्षी थापा, रजनी नेगी, मंजू शर्मा, इन्दु रावत, किरण ढौंढियाल आदि स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...