हरिद्वार, अप्रैल 14 -- हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने झिड़ियान, बौगला, बंजारेवाला, अहमदपुर ग्रंट, झीवरेड़ी में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के जन्मदिवस पर आयोजित शोभायात्राओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर ने कठिन परिस्थितियों में शिक्षा ग्रहण करने के बाद कानून मंत्री बनकर देश के संविधान लिखा। उन्होंने कहा कि संविधान का ऐसा निर्माण हुआ है जो सबके लिए बराबरी का हक दिलाता है संविधान में गरीब व वंचित समाज के लिए समुचित व्यवस्था की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...