रामनगर, फरवरी 10 -- रामनगर। दिल्ली में भाजपा की जीत के बाद सोमवार को रामनगर लौटे भाजपा के विस्तारक रविन्द्र गोस्वामी का विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने स्वागत किया। विधायक बिष्ट ने कहा कि छह माह पूर्व रविन्द्र को दिल्ली की नरेला विधानसभा भेजा गया था। इसके बाद बूथ-बूथ में कार्य कर दो बार के विधायक को ऐतिहासिक वोटों से हराकर भाजपा ने जीत हासिल की है। इस मौके पर दीपक राणा, ममता गोस्वामी, जगमोहन सिंह, कुलदीप आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...