पिथौरागढ़, जून 7 -- पिथौरागढ़। डीडीहाट विधानसभा के बगजीबला ग्रामसभा में ग्रामीण निर्माण विभाग ने शनिवार को लामाघर से बागजीबला मोटर मार्ग स्टेज 1 का शुभारंभ किया। यहा डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल ने फीता काटा। इस दौरान क्षेत्र पंचायत प्रशासक बबीता चुफाल,पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरेंद्र चुफाल, सामाजिक कार्यकर्ता भगवान देऊपा,मंडल अध्यक्ष पूरन खोलिया,शौर्य चुफाल,दान सिंह खोलिया, ग्राम प्रधान प्रशासक हेमा देवी,कैलाश खोलिया,दान सिंह,दिनेश जोशी,भास्कर दत्त जोशी,देवेंद्र जोशी,पुष्पा जोशी,बबीता जोशी, हंसा जोशी एंव अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...