मोतिहारी, अगस्त 3 -- पहाड़पुर। गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी ने मतदाता संपर्क अभियान के तहत भाजपा मंडल पहाड़पुर के कोटवा, सोनवल, तेजपुरवा, पूर्वी सरेया, पश्चिमी सरेया, नौवाडीह आदि पंचायतों में पंचायत कार्यशाला लगाकर मतदाताओं को मतदाता पुनर्निरीक्षण के प्रति जागरूक किया। इस दौरान मतदाता पुनरीक्षण में लगने वाले सही दस्तावेज व मतदाता पुनर्निरीक्षण के प्रति गलत धारणाओं का निवारण कर मतदाताओं को जागरूक किया। कहा कि मतदाताओं में जागरूकता लाने एक भी योग्य मतदाता नहीं छूटेगा। वहीं भाजपा बूथ समिति सत्यापन व निर्माण,मतदाता संपर्क अभियान, बूथ सशक्तिकरण अभियान, बूथ कार्यकारिणी संगठन को और सशक्त व प्रभावी बनाने हेतु विभिन्न विषयों पर कार्यकर्ताओं को विस्तृत जानकारी दिया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, पंचायत अध्यक्ष एवं प्रभारी बूथ अध्यक्ष सहि...